हेल्लों दोस्तो
आज का जो हमारा ब्लॉग हे वह नवरात्रि के बारे मे हे । वेसे तो ‘माता’ को याद करने के लिए किसी खास दिन की जरूर नही होती मगर नवरात्रि के जो नो दिन हे वे काफी मंगलमाइ ओर शुभ होते हे ऐसा लगता हे के माताजी स्वयं हमारे घर पर इन नो दिनो के लिए आई हे ।
नवरात्रि का इसलेए भी खास महत्व हे क्यूकी नो दिन मे लोग माताजी की आराधना के साथ खास पुजा रखते हे । इन नो दिनो मे रोज अलग अलग माताजी को याद करते हे ।
गुजरात मे तो नवरात्रि का खास महत्व हे क्यूकी यहा लोग नो दिन तक गरबा करते हे । ओर अब तो बदलते समय के साथ गरबा खेलने का तरीका भी बदल रहा हे । जहा पहले लोग हाथ से सब संगीत बजते थे वह आज बड़े साउंड सिस्टम ने जगह ले ली हे । लेकिन आज भी गुजरात मे एसे क्यी जगह हे जहा पारंपरिक नृत्य ओर गरबे से ही गरबा खेला जाता हे । इस पारंपरिक गरबे मे छोटी कम उम्र की लड़कियो से लेकर बड़े बड़े लोग भी सामील होते हे । आज कल देश के अलावा विदेशी पर्यट्क भी इस मोहत्सव मे भाग लेने के लिए आते हे ।
जेसे की मेने आपसे कहा के बदलते समय के साथ तकनीक भी बदल रही हे । आज जो लोग वहा नही जा सकते उनके लिए डिजिटल माध्यम से वो लोग उपने घर मे बेठ कर भी लाइव प्रशारण देख सकते हे ।
मे आशा करता हु की आपको मेरा आज का ये ब्लॉग काफी पसंद आया होगा । दोस्तो आप मेरे ब्लोगस को अपने परिवार ओर दोस्तो शेर अवश्य करयेगा धन्यवाद।
Nice Information Sir