हेल्लो दोस्तो
आज हम भारत के कुदरती ओर सबसे बड़े रण कछ की बात करेंगे । कछ जितना देखने मे खूबसूरत हे उतना ही बड़ा। यह पूरा का पूरा ही सफ़ेद हे । इशलिए इसका नाम सफ़ेद रण पड़ा हे यह रण सिंधु नदी से शुरू होकर अखात की जमीन तक पूरा 25000 चो॰मी सेभी ज्यादा मे फेला हुआ हे । कछ का ज्यादा हिसा पाकिस्तान मे भी हे । इसलेए यहा का ज़्यादातर भाग संरक्षित क्षेत्र मे आता हे ।
कुछ सालो से यहा रण उत्सव का त्योहार मनाया जाता हे । ओर इस त्योहार मे केवल देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी लोग बड़ी संख्या मे आते हे । इसके लिए हमारे देश के सबसे लोकप्रिय कलाकार श्री अमिताब बचन ने विज्ञापन दिया था ओर वे हमारे गुजरात के ब्रांड इम्बेसीटर भी रह चुके हे । ओर हर साल रण उत्सव ओर कछ के रण की लोकप्रियता ओर बढ़ती हे । यह रण जितना दिन होता हे उसे कई ज्यादा रात को चमकता हे । जब रात को इस रण को देखते हे तो लगता हे की एक सफ़ेद चादर बिछाई हो । मुजे यकीन हे की आप भी रण उत्सव मे सामील होने ओर कछ को देखने जरूर जाएंगे।
तो यह हमारा आज का विषय था मे आशा करता हु की आपको यह पसंद आया होगा अगर आपको यह पसंद आया हो तो आपके ओर आपके परिवार ओर दोस्तो को अवश्य share करे धन्यवाद।
Nice Information For White Desert